चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में इंसान के सब्र का बांध टूटने और सामाजिक तानों के घातक परिणाम का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सकलडीहा क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक ने 62 वर्षीय व्यापारी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध की वजह बुजुर्ग द्वारा युवक से बार-बार उसकी शादी को लेकर सवाल पूछना बताया जा रहा है।
वारदात: सुबह की सैर बनी जानलेवा
मृतक की पहचान उमाशंकर मौर्य (उर्फ ओम प्रकाश मौर्य) के रूप में हुई है, जो सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार तुलसी आश्रम कस्बे के निवासी और एक प्रतिष्ठित व्यापारी थे।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, घटना शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 5:00 बजे हुई। उमाशंकर मौर्य रोज की तरह अमदरा-सकलडीहा मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। रेलवे स्टेशन से थोड़ा आगे पहुंचते ही उसी गांव के निवासी आरोपी बृजेश यादव ने उन्हें रोक लिया।
आरोप है कि बृजेश, जो पहले से ही लाठी लेकर घात लगाए बैठा था, ने बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला इतना हिंसक था कि उमाशंकर के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
‘शादी’ का ताना बना मौत का कारण
प्रारंभिक जांच और स्थानीय निवासियों के बयानों से पता चला है कि मृतक और आरोपी के बीच पुरानी रंजिश तो नहीं थी, लेकिन एक बात को लेकर तनाव जरूर था। सूत्रों का कहना है कि उमाशंकर अक्सर बृजेश को उसकी शादी न होने को लेकर चिढ़ाते थे।
जब भी दोनों का आमना-सामना होता, उमाशंकर कथित तौर पर पूछते, “शादी कब होगी तुम्हारी?” यह सवाल बृजेश को नागवार गुजरता था और वह इसे अपने अपमान के तौर पर देखता था। पुलिस का मानना है कि घटना वाली सुबह भी शायद ऐसा ही कोई सवाल या पुराना गुस्सा इस खूनी संघर्ष का कारण बना।
पुलिस कार्रवाई और जांच
राहगीरों से सूचना मिलते ही सकलडीहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उमाशंकर की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक (चंदौली) ने बताया कि आरोपी बृजेश यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
तुलसी आश्रम के स्थानीय व्यापार मंडल में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।











