बलिया, उत्तर प्रदेश। जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खाना बनाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। रोटी की मांग पूरी न होने पर एक पत्नी ने अपने ही पति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पति को मऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस उपाधीक्षक आलोक गुप्ता के अनुसार, यह घटना रसड़ा थाना क्षेत्र के महावीर अखाड़ा मोहल्ले में मंगलवार की रात घटी। पीड़ित की पहचान संजय कुमार (28) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसकी पत्नी लालबुची देवी है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि विवाद की जड़ घर में खत्म हो चुका आटा था।
जानकारी के मुताबिक, घर में आटा न होने के कारण लालबुची देवी ने रात के खाने में ‘खिचड़ी’ बना दी थी। जब उसका पति संजय कुमार देर रात काम से घर लौटा, तो उसने पत्नी से रोटी बनाने को कहा। पत्नी ने घर में आटा न होने की बात कहकर रोटी बनाने में असमर्थता जताई।
विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते एक भयंकर झगड़े में तब्दील हो गई। तैश में आकर लालबुची देवी ने रसोई से चाकू उठाया और अपने पति संजय के सीने पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। संजय की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उसे लहूलुहान हालत में पाया।
स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए संजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे मऊ के एक बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने शुरू की जांच, शिकायत का इंतजार
घटना की सूचना पुलिस तक पहुंच गई है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की गई है, क्योंकि पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने स्तर पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और घटना के हर पहलू का जायजा ले रही है। एक मामूली घरेलू विवाद के इस खौफनाक अंत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।