मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन भारत की कमजोर गेंदबाज़ी के बीच जसप्रीत बुमराह का गिरता हुआ प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने बुमराह को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं क्योंकि उनका शरीर अब लंबे फॉर्मेट का भार नहीं झेल पा रहा।
फिटनेस की जंग में हार रहे हैं बुमराह: कैफ
कैफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा,
“मुझे नहीं लगता कि आप बुमराह को आने वाले टेस्ट मैचों में खेलते देखेंगे। वो शायद रिटायरमेंट भी ले लें। उनका शरीर अब साथ नहीं दे रहा। मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी स्पीड बहुत कम रही। इस मैच में वो 130-135 kmph की रफ्तार से गेंदबाज़ी कर रहे थे, जबकि पहले वो लगातार 140 kmph से ऊपर की गति से गेंद डालते थे।”
उन्होंने आगे कहा,
“वो निस्वार्थ खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें लगेगा कि वो देश के लिए 100% नहीं दे पा रहे, मैच नहीं जिता पा रहे, विकेट नहीं ले पा रहे, तो वो खुद ही पीछे हट जाएंगे। यह मेरी अनुभूति है।”
पुराने प्रदर्शन की छाया मात्र रह गए हैं बुमराह?
बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में गति और धार के साथ गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया था, लेकिन मैनचेस्टर में वो लय में नहीं दिखे। तीसरे दिन के दूसरे सेशन में उन्हें कुछ असहज महसूस करते भी देखा गया। हालांकि अंतिम सत्र में वो फिर से गेंदबाज़ी करने लौटे, लेकिन प्रभावी नहीं रहे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की कीमत चुकानी पड़ी
कैफ ने याद दिलाया कि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह ने टीम को कंधों पर उठाया था, लेकिन उसी दौरान उनकी पीठ की चोट ने उन्हें लंबे समय के लिए बाहर कर दिया। वे इसके बाद 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए, जिसे भारत ने जीता।
इस टेस्ट सीरीज से पहले ही तय था कि बुमराह केवल पांच में से तीन टेस्ट ही खेलेंगे। आईपीएल के शुरुआती चरण में भी वो नहीं खेले थे, जिससे साफ है कि उनके शरीर की सीमाएं तय की जा रही हैं।
“बुमराह नहीं होंगे, इसकी आदत डाल लो”
कैफ ने कहा,
“पहले विराट कोहली गए, फिर रोहित शर्मा गए, अश्विन भी टीम में नहीं हैं। अब बुमराह के बिना भी आपको आदत डालनी पड़ेगी। मैं दुआ करता हूं कि मेरी यह भविष्यवाणी गलत साबित हो, लेकिन जो मैंने इस टेस्ट में देखा, उससे लगता है कि बुमराह अब टेस्ट का लुत्फ नहीं उठा रहे। उनका दिमाग तेज है, लेकिन शरीर हार गया है।”