भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज और उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपनी शादी को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। स्मृति ने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि कर दी है कि म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) के साथ उनकी शादी रद्द (Call off) कर दी गई है।
स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी
पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर स्मृति और पलाश के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें हो रही थीं। इन सब के बीच स्मृति ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर साफ किया कि अब यह शादी नहीं हो रही है।
स्मृति ने लिखा, “पिछले कुछ हफ्तों से मेरे जीवन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। मैं एक बहुत ही निजी (प्राइवेट) इंसान हूं और इसे ऐसे ही रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना जरूरी लगा कि शादी रद्द कर दी गई है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं और आप सभी से भी ऐसा करने की विनती करती हूं। कृपया इस समय दोनों परिवारों की निजता (Privacy) का सम्मान करें।”
पलाश मुच्छल का रिएक्शन: ‘अफवाह फैलाने वालों पर होगा लीगल एक्शन’
स्मृति के बयान के कुछ ही देर बाद पलाश मुच्छल ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही ‘चीटिंग’ और ‘लीक चैट्स’ की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इसे अपने जीवन का सबसे मुश्किल दौर बताया।
पलाश ने लिखा, “मैंने अपने जीवन में आगे बढ़ने (Move on) और अपने व्यक्तिगत रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल है कि लोग बिना किसी आधार के अफवाहों पर कैसे प्रतिक्रिया दे रहे हैं।”
इसके साथ ही पलाश ने चेतावनी दी कि जो लोग उनके खिलाफ झूठी खबरें और अपमानजनक कंटेंट फैला रहे हैं, उनकी टीम उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई (Legal Action) करेगी।
फ्लैशबैक: 23 नवंबर को होनी थी शादी
गौरतलब है कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर, 2025 को सांगली में होने वाली थी। शादी की रस्में शुरू हो चुकी थीं और हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें भी सामने आई थीं। लेकिन शादी वाले दिन सुबह अचानक स्मृति के पिता, श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
उस समय बताया गया था कि शादी को टाला गया है, लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर पलाश के कथित ‘लीक चैट्स’ वायरल होने लगे, जिसमें उन पर फ्लर्टिंग के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद से ही फैंस को शक हो गया था कि अब यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ेगा।
अब सिर्फ क्रिकेट पर फोकस
इस मुश्किल वक्त में भी स्मृति मंधाना ने अपना पूरा ध्यान अपने खेल पर लगाने की बात कही है। उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि उनके लिए देश का प्रतिनिधित्व करना ही सबसे बड़ा उद्देश्य है और वह आगे भी भारत के लिए ट्राफियां जीतना चाहती हैं।












