कर्नाटक के हासन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादीशुदा शख्स ने प्यार का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर 32 वर्षीय महिला की जान ले ली। आरोपी ने महिला के साथ कार को झील में कुदा दिया, जिसमें महिला की डूबने से मौत हो गई जबकि आरोपी खुद तैरकर बाहर निकल आया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान श्वेता (32) और आरोपी की पहचान रवि के तौर पर हुई है। रवि पहले से शादीशुदा था। पुलिस ने बताया कि दोनों कई साल पहले काम के दौरान मिले थे। श्वेता अपने पति से अलग होकर अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। पिछले कुछ महीनों से रवि लगातार श्वेता पर अपनी प्रेमिका बनने का दबाव बना रहा था और अपनी पत्नी को छोड़ने का दावा कर रहा था। लेकिन श्वेता ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
पुलिस के अनुसार, बार-बार इनकार सुनने से बौखलाए रवि ने बुधवार को श्वेता को अपनी कार में बुलाया और जानबूझकर गाड़ी चंदनहल्ली झील में उतार दी। इस खौफनाक वारदात में रवि तो किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया, लेकिन श्वेता की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद देर रात तक बचाव अभियान चलता रहा, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। पूछताछ के दौरान, रवि ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि कार गलती से झील में गिर गई थी। उसने दावा किया कि वह तैरकर बाहर आ गया, लेकिन श्वेता नहीं आ सकी। हालांकि, श्वेता के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी रवि के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।