बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया। एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसाने वाला ‘प्रेमी’ असल में एक युवती निकली, जो पुरुष के भेष में दो साल तक उसे धोखा देती रही। यह सनसनीखेज घटना सुबेहा थाना क्षेत्र के निंदुरी वार्ड की है, जहां प्रेम की आड़ में छल और धोखे की कहानी ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया।
मोटरसाइकिल पर सवार ‘प्रेमी’ पहुंचा घर
रविवार की सुबह गांव में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की एंट्री हुई। जींस-शर्ट पहने, छोटे बालों वाला यह ‘युवक’ किशोरी के घर पहुंचा और खुद को उसका प्रेमी बताते हुए शादी की बात करने लगा। लेकिन उसकी हरकतों और बातचीत से घरवालों को शक हुआ। गांववालों की मदद से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो सच्चाई ने सबके होश उड़ा दिए। यह कोई पुरुष नहीं, बल्कि शुकुल बाजार मोहन की रहने वाली एक युवती थी, जो पुरुषों की तरह कपड़े पहनकर और मोटरसाइकिल चलाकर खुद को लड़का जता रही थी।
फेसबुक से शुरू हुई थी ‘प्रेम कहानी’
जांच में पता चला कि यह प्रेम जाल करीब एक से दो साल पुराना है। युवती ने फेसबुक पर पुरुष के नाम से प्रोफाइल बनाकर किशोरी से दोस्ती की थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोनों में ‘प्रेम’ पनप गया। फोन पर घंटों बातें होती थीं। युवती ने इतनी चालाकी से खेल खेला कि किशोरी को कभी शक ही नहीं हुआ कि उसका ‘प्रेमी’ असल में एक लड़की है। एक बार पहले भी वह पुरुष के वेश में किशोरी के घर आ चुकी थी, लेकिन उस वक्त भी उसकी सच्चाई सामने नहीं आई।
शादी की बात पर खुला राज
किशोरी के परिजनों को जब बेटी के ‘अफेयर’ का पता चला, तो उन्होंने प्रेमी को घर बुलाकर बात आगे बढ़ाने का फैसला किया। रविवार को तय हुआ कि दोनों की मुलाकात होगी। लेकिन जब ‘प्रेमी’ गांव में पहुंचा, तो किशोरी के पिता को उसकी हरकतों पर शक हुआ। पूछताछ में वह टालमटोल करने लगी और भागकर किशोरी के घर पहुंच गई। परिजनों ने गांववालों के साथ मिलकर उसे पकड़ा और सच सामने आया।
पुलिस ने किया रफा-दफा
हैरान करने वाली सच्चाई सामने आने के बाद गांव में हंगामा मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सुबेहा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। जब पता चला कि मामला दो लड़कियों के बीच का है और कोई अपराध नहीं हुआ, तो पुलिस ने बिना कार्रवाई के युवती को छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि अगर कोई गंभीर अपराध होता या पुरुष शामिल होता, तो कार्रवाई की जाती।
इस अनोखे प्रेम जाल ने न सिर्फ किशोरी के परिवार को, बल्कि पूरे गांव को हैरत में डाल दिया। लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे एक युवती ने इतने लंबे समय तक धोखा दिया। यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जहां लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।