औरंगाबाद (बिहार) — दाउदनगर थाना क्षेत्र के लाला अमौना गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति बिकू उर्फ मुकेश कुमार की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है।
दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बुधवार को बताया कि महिला ने अपने प्रेमी कमलेश यादव के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी। आरोपी प्रेमी रफीगंज के कर्मा मसूद गांव का निवासी है।
हत्या को दिया गया दुर्घटना का रूप
पुलिस के अनुसार, हत्या को दुर्घटना दिखाने के इरादे से एक योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया। शनिवार को बिकू का शव बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव के पास नहर रोड पर मिला था। शुरुआत में मामला हादसे का प्रतीत हो रहा था, लेकिन जब पुलिस ने पत्नी से गहन पूछताछ की, तो हत्या की परतें खुलने लगीं।
इस तरह रची गई हत्या की साजिश
पूछताछ में महिला ने बताया कि घटना के दिन वह अपने पति को चिकित्सक के पास दिखाने के बहाने ले गई थी। पहले वे एक चिकित्सक के पास गए, जहां प्रेमी कमलेश पहले से मौजूद था। इसके बाद तीनों स्कॉर्पियो से चंदौती स्थित दूसरी महिला चिकित्सक के पास गए और फिर रफीगंज की ओर रवाना हुए।
रफीगंज से सिहुली के बाद, जब वे झिकटिया गांव के पास सुनसान जगह पर पहुंचे, तब कमलेश ने स्कॉर्पियो रोक दी और पति को टायर देखने के बहाने नीचे उतारने को कहा। जैसे ही वह नीचे उतरा, कमलेश ने उसे बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया और फिर स्कॉर्पियो से उसे तीन-चार बार कुचल दिया। उस वक्त पत्नी भी स्कॉर्पियो में ही मौजूद थी।
हत्या के बाद मौके से फरार
हत्या के बाद दोनों आरोपी शव को उसी जगह छोड़कर फरार हो गए। पुलिस अब प्रेमी कमलेश यादव की तलाश कर रही है और उसकी स्कॉर्पियो की भी बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि जिन चिकित्सकों के पास पति-पत्नी गए थे, वहां के सीसीटीवी फुटेज में कमलेश की मौजूदगी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
मृतक महिला के चार बच्चे हैं — तीन बेटियां और एक बेटा। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।