करवाचौथ से एक दिन पहले, जब देश की लाखों महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत की तैयारी में जुटी थीं, दिल्ली की सुष्मिता नाम की महिला अपने ही पति की हत्या की योजना बना रही थी। और हैरानी की बात ये है कि ये खौफनाक साजिश उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची — और वजह? बदला और मोहब्बत।
ये कहानी नहीं, हकीकत है…
19 अक्टूबर 2024 की शाम। उत्तम नगर का कारोबारी करण देव अपनी पत्नी सुष्मिता और 6 साल की बेटी के साथ घर पर था। बाहर करवाचौथ की हलचल थी, लेकिन इसी घर के अंदर एक साजिश ने जन्म ले लिया था, जो चंद घंटों में एक बर्बर हत्या में बदल गई।
पुलिस के मुताबिक, सुष्मिता ने पहले पति के खाने में 12 नींद की गोलियां मिला दीं। लेकिन जब करण की सांसें चलती रहीं, तो उसने और प्रेमी राहुल (जो कि करण का सौतेला भाई भी है) ने उसे कुर्सी से बांधा और नंगे तारों से बिजली का करंट देकर तड़पा-तड़पाकर मार डाला।
वजह जानकर आप भी सिहर उठेंगे…
पुलिस जांच में सामने आया है कि सुष्मिता का दावा है — करण उस पर अक्सर हाथ उठाता था, मारपीट करता था। पिछले करवाचौथ पर भी ऐसा ही हुआ था। सुष्मिता का सब्र टूट चुका था। इस बीच उसकी नजदीकियां करण के ही सौतेले भाई राहुल से बढ़ीं, और फिर दोनों ने एक ऐसा खौफनाक फैसला लिया जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।
प्लान था एक्सीडेंट दिखाने का, पर चैट ने खोल दी पोल
साजिश रचने के बाद सुष्मिता और राहुल ने इसे एक्सीडेंट की शक्ल देने की पूरी कोशिश की, लेकिन मोबाइल की इंस्टाग्राम चैट ने उनकी सच्चाई सामने ला दी। पुलिस को दोनों के बीच की बातचीत हाथ लगी, जिसमें हत्या की पूरी योजना थी। अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अब सवाल ये है…
क्या घरेलू हिंसा की शिकार होकर कोई महिला हत्या तक जा सकती है? या फिर ये महज मोहब्बत में पागलपन था? करण की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं — एक पति की मौत, एक पत्नी का करवाचौथ, और एक सौतेले भाई की गद्दारी — ये कहानी किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं।