मैनचेस्टर, 20 जुलाई 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पिछड़ रहा है, और अब चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से शुरू होने वाले इस अहम मुकाबले में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन आकाशदीप सिंह और अर्शदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाजों की चोट ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
सूत्रों के मुताबिक, भारत के सहायक कोच रेयान टेन डॉशकेट ने बुमराह की भागीदारी पर लगभग पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा, लेकिन सीरीज की स्थिति को देखते हुए बुमराह को खिलाना जरूरी है। बुमराह ने तीसरे टेस्ट में आराम किया था, लेकिन अब इस डू-ऑर-डाई मैच में उनकी वापसी से टीम की तेज गेंदबाजी मजबूत होगी।
हालांकि, चौंकाने वाली रिपोर्ट यह है कि आकाशदीप को पीठ या ग्रोइन की चोट के कारण बाहर किया जा सकता है। तीसरे टेस्ट के दौरान उन्हें मैदान से असहज अवस्था में जाते देखा गया था, और हालिया ट्रेनिंग सेशन में वे गेंदबाजी नहीं कर सके। रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर से पहले ही तेज गेंदबाजों को रोटेट करने की योजना थी, लेकिन आकाशदीप की चोट ने इसे जल्दी लागू कर दिया। इसके अलावा, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाजी करने वाले हाथ पर चोट लगने के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। उन्हें टांके लगे हैं, जिससे टीम को और परेशानी हो रही है।
इन चोटों के चलते बीसीसीआई ने हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया है। संभावित प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जहां बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी। अगर पिच स्पिन के अनुकूल हुई तो कुलदीप यादव को भी शामिल किया जा सकता है।
यह सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हार की स्थिति में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उनका रैंक प्रभावित हो सकता है। फैंस अब बुमराह की जादुई गेंदबाजी पर उम्मीदें टिकाए हुए हैं। क्या टीम इंडिया वापसी कर पाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा।