हरियाणा के गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें 10 साल की बच्ची की एक मासूम गलती ने एक खौफनाक साजिश से पर्दा हटा दिया। यह साजिश किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं थी—एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कराई और फिर उसी प्रेमी को फंसाने की कोशिश की जिसके साथ उसका अवैध संबंध था।
गुरुग्राम के उद्योग विहार में रहने वाली सोनी देवी की 10 साल की बेटी अपनी मां के मोबाइल में कुछ देख रही थी, तभी उसने गैलरी में मौजूद अश्लील वीडियो देख लिए, जिनमें उसकी मां और पड़ोसी रविंद्र थे। बच्ची ने ये बात अपने पिता विक्रम को बताई। यह बात सुनकर घबराई सोनी ने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
सोनी देवी ने 28 जुलाई को गुरुग्राम पुलिस में पति विक्रम की गुमशुदगी दर्ज कराई, जबकि पुलिस जांच में सामने आया कि विक्रम की हत्या 26 जुलाई को ही हो चुकी थी। तीन दिन बाद, 31 जुलाई को, सोनी ने एक और शिकायत दी और पड़ोसी रविंद्र पर रेप का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने धमकी दी थी और वीडियो भी बना लिया था।
पुलिस ने रविंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने न सिर्फ रेप का आरोप झूठा बताया बल्कि यह भी स्वीकार किया कि विक्रम की हत्या उसी ने की है—सोनी के कहने पर। रविंद्र ने बताया कि उसका और सोनी का पिछले एक साल से अफेयर था और दोनों ने मिलकर विक्रम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
पुलिस के अनुसार, दोनों ने यूट्यूब और इंटरनेट पर हत्या और शव को ठिकाने लगाने के तरीके खोजे। 26 जुलाई को विक्रम ऑफिस से लौट रहा था तभी रास्ते में रविंद्र और उसके साथियों ने उसे जबरन कार में बैठाया, गला घोंटकर उसकी हत्या की और शव को मोहम्मदपुर झारसा गांव के पास दफना दिया।
इस हत्या में रविंद्र के अलावा उसके चाचा संतरपाल, दोस्त मनीष (19) और फरियाद (20) भी शामिल थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। रविंद्र ने स्वीकार किया कि शव को दफनाने में उसके चाचा की मदद ली गई जो गांव में डेयरी चलाते हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के दौरान सोनी लगातार रविंद्र के संपर्क में थी। हत्या के बाद जब सोनी को लगा कि शक उस पर न आ जाए, तो उसने रविंद्र पर बलात्कार का झूठा आरोप लगाकर उसे ही फंसाने की कोशिश की।
गुरुग्राम पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला हत्या, साजिश, और साक्ष्य मिटाने से संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया है। बच्ची की मासूम गलती ने एक भयावह साजिश को उजागर कर दिया, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।