पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की बहुप्रतीक्षित डोमिसाइल नीति को एक बार फिर लागू करने का फैसला किया है। इस बार यह नीति शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-4 और TRE-5 से लागू होगी। इसका सीधा मतलब है कि अब बिहार के मूल निवासियों को शिक्षक भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी और बाहरी अभ्यर्थी इन भर्तियों से बाहर हो सकते हैं।
क्या होती है डोमिसाइल नीति?
डोमिसाइल का अर्थ है — किसी व्यक्ति का उस राज्य का स्थायी निवासी होना। जब किसी भर्ती प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति लागू होती है, तो उस भर्ती में केवल उस राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं या उन्हें प्राथमिकता दी जाती है।
बिहार में इस नीति के तहत केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे, जो राज्य के वोटर हों या जिनके माता-पिता, पति या परिवार का स्थायी निवास बिहार में हो।
क्यों उठता रहा है यह मुद्दा?
बिहार में लंबे समय से युवाओं द्वारा यह मांग की जाती रही है कि राज्य में सरकारी नौकरियां बाहरी अभ्यर्थियों को नहीं, बल्कि राज्य के निवासियों को मिलनी चाहिए। आंदोलनकारियों का नारा रहा — “वोट देगा बिहारी, तो नौकरी भी लेगा बिहारी।”
2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने डोमिसाइल नीति लागू करने का वादा किया था और सरकार बनने के बाद इसे अमल में भी लाया गया। लेकिन जुलाई 2023 में यह नीति वापस ले ली गई। सरकार का तर्क था कि योग्य मैथ्स और साइंस के शिक्षक नहीं मिल रहे थे, इसलिए बाहरी अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया था।
चुनाव से पहले फिर से सक्रिय हुई नीति
अब जबकि राज्य में चुनावी हलचल शुरू हो चुकी है, एक बार फिर डोमिसाइल नीति को लागू किया गया है। आरजेडी और प्रशांत किशोर जैसे नेता भी पहले इस नीति की वकालत कर चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि जब 2023 में डोमिसाइल नीति हटाई गई थी, तब आरजेडी खुद सरकार में साझीदार थी।
जल्द होगी TRE-4 परीक्षा
नीतीश सरकार ने हाल ही में ऐलान किया था कि राज्य के 70 हजार से अधिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए TRE 4.0 परीक्षा जल्द आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) करेगा। इसमें लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ों की जांच शामिल होगी।
नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि इस परीक्षा को शीघ्र आयोजित किया जाए। डोमिसाइल नीति लागू होने के बाद अब राज्य के युवाओं को उम्मीद है कि उन्हें अपने ही राज्य में नौकरी पाने का हक मिलेगा।