मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोच्चि से आई एअर इंडिया की फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई! भारी बारिश से गीले हुए रनवे पर विमान करीब 16-17 मीटर तक घास में घुस गया, जिससे उसके दाहिने इंजन के नैसेल को नुकसान पहुंचा और तीन टायर भी फट गए।
हादसा सुबह 9:27 बजे हुआ, जब प्लेन रनवे 09/27 पर उतर रहा था। तस्वीरों में साफ देखा गया कि विमान बुरी तरह लड़खड़ा गया था। राहत की बात ये रही कि क्रू मेंबर्स और यात्रियों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन हादसे के बाद मेन रनवे को बंद कर दिया गया, जिससे मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की आवाजाही ठप हो गई। रनवे किनारे के तीन साइनेज बोर्ड और चार लाइटें भी टूट गईं।
मेन रनवे बंद, जांच में जुटी DGCA की टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई है। फिलहाल फ्लाइट ऑपरेशन्स को चालू रखने के लिए दूसरे रनवे 14/32 को खोला गया है। एअर इंडिया ने जानकारी दी है कि दोनों पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया गया है और विमान की तकनीकी जांच जारी है।
मुंबई में मानसून बना आफत, सड़कें पानी-पानी
रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक मुंबई में मूसलधार बारिश हुई, जिससे शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गए। बीएमसी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में औसतन 23.45 मिमी बारिश दर्ज हुई, जिसमें ईस्ट मुंबई में 36.42 मिमी और वेस्ट मुंबई में 50.02 मिमी बारिश हुई।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
गौरतलब है कि मुंबई एयरपोर्ट पर मानसून के दौरान रनवे फिसलने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। 14 सितंबर 2023 को विशाखापट्टनम से आए लीयरजेट 45 VT-DBL विमान का रनवे से फिसलना आज भी लोगों के जहन में ताजा है, जिसमें प्लेन दो टुकड़ों में बंट गया था और आठ लोग घायल हो गए थे।
यह ताजा घटना मुंबई एयरपोर्ट की तैयारियों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है, खासकर मानसून के दौरान। अब देखना होगा कि DGCA की जांच में क्या निकलता है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए आगे क्या कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल एयरपोर्ट पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।