अंडर-19 एशिया कप (U19 Asia Cup) के पहले ही मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तहलका मचा दिया है। महज 14 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने न केवल रिकॉर्ड तोड़ 171 रनों की पारी खेली, बल्कि स्लेजिंग (Sledging) करने वाले विपक्षी खिलाड़ियों को ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई।
क्या था पूरा मामला?
मैच के दौरान जब वैभव अपने शतक के करीब थे, तब यूएई (UAE) के विकेटकीपर सालेह अमीन ने उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की। स्टंप माइक पर अमीन को यह कहते हुए सुना गया, “कम ऑन बॉयज, 90s कर्स (90 के फेर का श्राप)।”
इस पर वैभव घबराए नहीं, बल्कि उन्होंने विकेटकीपर की तरफ पलटकर एक मजेदार और आत्मविश्वास से भरा जवाब दिया। वैभव ने कहा, “तेरे साथ सेल्फी लूं?” (Wanna take selfie with me?)। उनके इस जवाब ने विपक्षी खिलाड़ी को चुप करा दिया।
‘मैं बिहार से हूं…’
मैच के बाद जब इस वाकये के बारे में पूछा गया, तो वैभव ने अपने अंदाज में कहा, “मैं बिहार से हूं। पीठ पीछे जो भी बातें होती हैं, उससे मुझको फर्क नहीं पड़ता।” उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बल्ले से मचाया कोहराम
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दुबई के मैदान पर छक्कों की बारिश कर दी।
- रन: 171 (95 गेंद)
- छक्के: 14 (अंडर-19 क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड)
- चौके: 9
- स्ट्राइक रेट: 180
वैभव की इस आतिशी पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 433/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूएई की टीम 199 रनों पर ही ढेर हो गई और भारत ने यह मैच 234 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
IPL नीलामी में सबसे युवा खिलाड़ी
गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी का नाम हाल ही में आईपीएल (IPL) 2025 की नीलामी सूची में शामिल किया गया था, जहाँ वे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में चर्चा में रहे थे। एशिया कप के पहले ही मैच में ऐसी परिपक्वता और आक्रामकता दिखाकर उन्होंने बता दिया है कि वे लंबी रेस के घोड़े हैं।
अगला मुकाबला:
भारतीय अंडर-19 टीम का अगला मुकाबला रविवार को पाकिस्तान अंडर-19 टीम से होगा। वैभव की इस फॉर्म को देखते हुए फैंस को उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद है।









