समस्तीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्षी महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस जैसी पार्टियां बिहार के युवाओं के भविष्य की चिंता करने के बजाय अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित करने में लगी हैं। मोदी ने कहा, “ये लोग बिहार के युवाओं के सामने झूठ के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।”
‘जंगलराज ने बर्बाद कीं बिहार की पीढ़ियां’
प्रधानमंत्री ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस राज्य में आरजेडी का राज होता है, वहां कानून-व्यवस्था की बात ही नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में हत्या, अपहरण, रंगदारी और फिरौती जैसी घटनाओं ने पूरे राज्य को तबाह कर दिया था। “आरजेडी का जंगलराज बिहार की पीढ़ियों को बर्बाद कर गया। उस दौर में मेरी माताएं-बहनें, दलित, पिछड़े और अतिपिछड़े वर्ग सबसे ज्यादा पीड़ित हुए,” मोदी ने कहा।
‘नक्सलवाद और माओवादी आतंक आरजेडी राज की उपज’
मोदी ने कहा कि आरजेडी शासन के समय नक्सलवाद और माओवादी आतंक ने बिहार के डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों को अपनी चपेट में ले लिया था। उन्होंने कहा, “2014 में जब आपने दिल्ली में एनडीए को मौका दिया, तो मैंने संकल्प लिया कि बिहार और देश के युवाओं को इस माओवादी आतंक से मुक्त कराऊंगा। आज हमने नक्सलवाद की कमर तोड़ दी है, और बहुत जल्द पूरा बिहार माओवादी आतंक से मुक्त होगा — ये मोदी की गारंटी है।”
‘हर हाथ में मोबाइल की रोशनी है, अब लालटेन किसे चाहिए?’
प्रधानमंत्री ने आरजेडी के चुनाव चिन्ह ‘लालटेन’ पर भी तंज कसा और कहा, “जब हर हाथ में मोबाइल की लाइट है, तो लालटेन की जरूरत किसे है?”
नीतीश सरकार की सराहना, कांग्रेस-आरजेडी पर आरोप
मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुशासन नीति की सराहना की और कहा कि कांग्रेस-आरजेडी की सरकार ने केंद्र में रहते हुए नीतीश सरकार के रास्ते में अड़चनें डालीं। उन्होंने कहा, “2005 में बिहार को जंगलराज से मुक्ति मिली। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी, लेकिन दिल्ली में उस समय कांग्रेस-आरजेडी की सरकार थी। उन्होंने नीतीश कुमार के हर कदम में रोड़ा अटकाया और बिहार की जनता को सजा दी।”
‘एनडीए सरकार ने विकास को सशक्तिकरण से जोड़ा’
मोदी ने कहा कि आज बिहार का कोई ऐसा कोना नहीं जहां विकास का काम न हो रहा हो। सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट और गैस कनेक्शन जैसी सुविधाएं सिर्फ सुविधा नहीं बल्कि सशक्तिकरण और समृद्धि के साधन हैं।
उन्होंने बताया कि बीजेपी-एनडीए सरकार ने कांग्रेस काल की तुलना में बिहार को तीन गुना अधिक धनराशि दी है। “जब तीन गुना पैसा आता है तो विकास भी तीन गुना होता है,” उन्होंने कहा। मोदी ने समस्तीपुर से पुर्णिया तक छह लेन हाइवे, नई रेल लाइनों और वंदे भारत जैसी ट्रेनों का जिक्र किया।
‘एनडीए तोड़ेगा अपने ही रिकॉर्ड’
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में अब तक का सबसे बड़ा जनादेश प्राप्त करेगा।
‘कर्पूरी ठाकुर का नाम चुराने वालों को बिहार माफ नहीं करेगा’
मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदलने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस के कई नेता घोटालों में बेल पर हैं और अब वे ‘कर्पूरी ठाकुर’ के नाम का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। “बिहार की जनता अपने प्रिय नेता कर्पूरी ठाकुर का यह अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी,” उन्होंने कहा।
बिहार में दो चरणों में मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।










