नई दिल्ली — एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में होने वाली भिड़ंत को लेकर जहां देश में विरोध के सुर तेज़ हो रहे हैं, वहीं पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खेल को जारी रखने की वकालत की है।
हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भारत-पाक मैच रद्द करने की मांग की थी। लेकिन गांगुली ने स्पष्ट कहा,
“मैं ठीक हूं। खेल चलते रहना चाहिए। साथ ही, पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, लेकिन खेल नहीं रुकना चाहिए। आतंकवाद नहीं होना चाहिए, उसे रोका जाना चाहिए। भारत ने आतंक के खिलाफ हमेशा सख्त रुख अपनाया है… लेकिन खेल खेला जाना चाहिए।”
कब और कहां हो रहा है एशिया कप?
9 से 28 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की मेज़बानी भले ही बीसीसीआई के पास है, लेकिन यह यूएई में आयोजित किया जा रहा है। भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप A में रखा गया है। भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा, इसके बाद 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगा।
क्यों हो रहा विरोध?
ACC के नियमों के तहत भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और कम से कम दो मुकाबलों की गारंटी होती है। लेकिन हाल के आतंकी हमले के चलते भारत-पाक मैच पर नैतिक और राजनीतिक सवाल उठे हैं। इसी के चलते भारत की World Championship of Legends टीम ने भी कुछ दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच से पीछे हटने का फैसला किया था।
टूर्नामेंट की रूपरेखा
टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे, जिनमें दुबई और अबू धाबी मेज़बान शहर होंगे। ACC ने इस बार 17 सदस्यीय टीमों की अनुमति दी है। सभी 25 सदस्य देशों ने 24 जुलाई को हुई बैठक में UAE को मेज़बानी की मंज़ूरी दी।
ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने कहा,
“इस साल का एशिया कप हमारे सफर में एक नया अध्याय जोड़ रहा है… यह एशिया कप अपने सबसे बेहतरीन स्वरूप में होगा।”