बिहार के गया जिले से एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। खिजरसराय थाना क्षेत्र में एक आशा वर्कर पत्नी ने अपने ही पति की जीभ काटकर निगल ली और फिर उसका खून चाट गई। ये सब उसने बेहद प्यार और चालाकी से किया। और फिर… रहस्यमयी अंदाज में फरार हो गई।
पीड़ित 36 वर्षीय मुकेश दास की हालत गंभीर है। उनकी जीभ इतनी बुरी तरह कटी कि अब वे कुछ बोल भी नहीं पा रहे। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है।
पत्नी ने प्यार से फंसाया और किया ‘जीभ वध’
मुकेश ने पुलिस को जो कहानी सुनाई, वो किसी भूतिया फिल्म से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम वे घर लौटे और जलजीरा पिया। तभी पत्नी सुनीता आई और कहने लगी कि तुमने जहर पी लिया है, जीभ दिखाओ।
मुकेश ने पहले मना किया, लेकिन फिर पत्नी के झूठे प्यार में आकर जीभ बाहर निकाली। पहले थोड़ी सी दिखाई, तो पत्नी ने कहा और बाहर करो। जैसे ही मुकेश ने जीभ थोड़ी और निकाली, सुनीता ने बिजली की रफ्तार से जीभ काट दी और निगल गई। जी हां! जीभ काटकर निगल गई।
खून बहता रहा, पत्नी चाटती रही
मुकेश ने बताया कि जीभ कटते ही खून बहने लगा, लेकिन पत्नी ने कोई मदद करने की बजाय वह खून भी पी लिया। और फिर किसी तांत्रिक अंदाज में वहां से गायब हो गई।
पहले बोला झूठ, फिर सामने आई सच्चाई
मुकेश ने पहले अस्पताल में बताया कि वह टेबल से गिर गया और मुंह के बल गिरने से जीभ कट गई। लेकिन जब पुलिस ने शक जताया और सच्चाई पूछी, तो उसने डरते-डरते पूरा सच बताया।
पत्नी की हरकतें थीं पहले से रहस्यमयी
मुकेश ने बताया कि सुनीता पहले भी अजीबो-गरीब हरकतें करती थी। एक बार वह अपनी बेटी को लेकर पहली मंजिल से कूद गई थी, लेकिन दोनों को खरोंच तक नहीं आई।
एक बार तो उसने बेटी को गोद में उठाया और बिना दरवाज़ा खोले बाहर निकल गई। मुकेश का दावा है कि उसकी पत्नी में कोई रहस्यमयी शक्ति है।
बच्चे अब दादा-दादी के पास, पत्नी फरार
मुकेश के तीन छोटे बच्चे हैं, जो अब अपने दादा-दादी के पास हैं। वहीं, आरोपी पत्नी सुनीता घटना के बाद से फरार है। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।