चिनहट के देवा रोड स्थित नौबस्ता कला में रविवार को कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन को लेकर जमकर हंगामा हुआ। द वुड्स अपार्टमेंट के निवासियों ने स्टेशन पर ताला जड़ दिया, जिससे नगर निगम और एलएसए कंपनी के कर्मचारियों के बीच विवाद शुरू हो गया। मामला बढ़ता देख पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीन घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद स्थिति को शांत कराया।
क्यों हुआ विरोध?
अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि ट्रांसफर स्टेशन की वजह से इलाके में लगातार गंदगी फैली रहती है, जिससे उन्हें और बगल के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनोज बहल ने बताया, “पहले कहा गया था कि यहां चार्जिंग स्टेशन बनेगा, लेकिन अब चार वार्डों का कूड़ा यहां इकट्ठा होता है। पिछले एक साल से हम इस समस्या से परेशान हैं।”
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस गंदगी के माहौल में महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी है। अपार्टमेंट की महिलाओं ने शिकायत की कि उनके साथ छेड़छाड़ की घटनाएं भी बढ़ी हैं।
तनाव इतना बढ़ा कि…
रविवार सुबह करीब 10 बजे लोगों ने एकजुट होकर ट्रांसफर स्टेशन पर ताला लगा दिया। इस दौरान जब कूड़ा उठाने वाली कंपनी एलएसए के कर्मचारियों ने विरोध किया, तो बहस मारपीट तक पहुंच गई। गुस्साए कर्मचारियों ने अपार्टमेंट के गेट और सड़क को कूड़े से भरी गाड़ियों से घेर दिया।
पुलिस ने मोर्चा संभाला, हुआ समझौता
सूचना पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में ताला तुड़वाया गया। जोनल अधिकारी आकाश कुमार ने बताया, “स्थानीय लोगों की शिकायतें सही थीं, लेकिन सरकारी काम में बाधा डालना गलत है। मौके पर समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया गया है।”
बैठक के बाद तय हुआ कि एलएसए कंपनी को दस दिन का समय दिया जाएगा, जिसके भीतर उसे ट्रांसफर स्टेशन की गंदगी साफ करनी होगी। इस आश्वासन के बाद फिलहाल मामला शांत हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इस बार भी समाधान नहीं हुआ, तो वे दोबारा विरोध करेंगे।