बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह है उनका ब्यूटी सीक्रेट! 51 साल की उम्र में भी मलाइका की चमकदार, यंग स्किन देख फैंस हैरान रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वर्कआउट वीडियोज़ और ग्लैमरस लुक्स से जलवा बिखेरने वाली मलाइका ने इस बार अपने इंस्टाग्राम पर स्किन केयर रूटीन का खुलासा कर सबको चौंका दिया।
सिंपल लेकिन जादुई रूटीन!
मलाइका ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें उन्होंने बताया कि मेकअप करने से पहले वह अपनी स्किन को कैसे तैयार करती हैं। सबसे पहले चेहरे पर ऑयल लगाकर फेस रोलर से मसाज करती हैं, जिससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और नेचुरल टाइटनेस आती है। इसके बाद वह आंखों के नीचे आई मास्क लगाती हैं और मिनी फैन से चेहरे को ड्राय करती हैं। तभी जाकर उनका मेकअप शुरू होता है।
फैंस बोले – नेचुरल ब्यूटी!
जैसे ही मलाइका का यह वीडियो वायरल हुआ, फैंस ने कमेंट्स की बारिश कर दी। किसी ने लिखा, “आपको मेकअप की ज़रूरत ही नहीं, आप तो वैसे ही गॉर्जियस हो।” तो कोई बोला, “प्लीज़ और ऐसे वीडियो शेयर करें, हम सीखना चाहते हैं!” इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट के नीचे ‘ब्यूटीफुल’, ‘स्टनिंग’, ‘क्वीन’ जैसे कमेंट्स की भरमार है।
‘मुन्नी बदनाम’ से लेकर ‘डांस फ्लोर’ तक का जलवा
मलाइका को भला कौन भूल सकता है! सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ का ‘मुन्नी बदनाम हुई’ आइटम सॉन्ग आज भी पार्टी प्लेलिस्ट में टॉप पर रहता है। इसके अलावा वह कई डांस रियलिटी शोज़ की जज रही हैं और पिछले साल मराठी फिल्म ‘एक नंबर’ में भी स्पेशल अपीयरेंस दी थी।
मलाइका की यह सादगी और फिटनेस सीक्रेट एक बार फिर साबित करता है — उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है! उनके फैंस के लिए ये रूटीन अब इंस्पिरेशन बनता जा रहा है। तो क्या आप भी ट्राय करेंगे मलाइका का सिंपल लेकिन इफेक्टिव ब्यूटी रूटीन?